$a_{n}=(n-1)(2-n)(3+n)$ द्वारा परिभाषित अनुक्रम का $20$ वाँ पद क्या हैं ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Putting $n=20,$ we obtain

$a_{20} =(20-1)(2-20)(3+20) $

$=19 \times(-18) \times(23)=-7866$

Similar Questions

यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ पदों का योग $n P +\frac{1}{2} n(n-1) Q$, है, जहाँ $P$ तथा $Q$ अचर हो तो सार्व अंतर ज्ञात कीजिए।

यदि किसी समान्तर श्रेणी के $n$ पदों का योग $2{n^2} + 5n$ हो, तो $n$ वाँ पद होगा

$100$ व $1000$ के बीच $9$ से विभाजित संख्याओं का योग है

समुच्चय $\{ n \in\{1,2, \ldots, 100\} \mid n$ तथा $2040$ का महत्तम समापवर्तक $1$ है $\}$ के सभी अवयवों का योग बराबर है ................ ।

  • [JEE MAIN 2021]

माना $\alpha, \beta$ तथा $\gamma$ तीन धनात्मक वास्तविक संख्याएं हैं। माना $f ( x )=\alpha x ^5+\beta x ^3+\gamma x , x \in R$ तथा $g : R \rightarrow R$ इस प्रकार हैं कि सभी $x \in R$ के लिए $g ( f ( x ))= x$ है। यदि $a _1, a _2, a _3, \ldots, a _n$ एक संमातर श्रेढ़ी में है, जिनका माध्य शुन्य है, तो $f \left( g \left(\frac{1}{ n } \sum \limits_{ i =1}^{ n } f \left( a _{ i }\right)\right)\right)$ का मान बराबर है :

  • [JEE MAIN 2022]