$a_{n}=(n-1)(2-n)(3+n)$ द्वारा परिभाषित अनुक्रम का $20$ वाँ पद क्या हैं ?
$-7866$
Putting $n=20,$ we obtain
$a_{20} =(20-1)(2-20)(3+20) $
$=19 \times(-18) \times(23)=-7866$
यदि श्रेणी $54 + 51 + 48 + ………….$ का योग $513$ हो, तो पदों की संख्या है
यदि $x,y,z$ समान्तर श्रेणी में हों तथा ${\tan ^{ – 1}}x,{\tan ^{ – 1}}y$, ${\tan ^{ – 1}}z$ भी समान्तर श्रेणी में हों, तब
अनुक्रम में प्रत्येक के प्रथम पाँच पद लिखिये, जिनका $n$ वाँ पद दिया गया है
$a_{n}=n(n+2)$
पाँच संख्याएँ समान्तर श्रेढी में हैं, जिनका योगफल $25$ तथा गुणनफल $2520$ हैं यदि इन पाँच संख्याओं में से एक $-\frac{1}{2}$ है, तो इनमें सबसे बडी संख्या है
यदि $a{x^2} + bx + c = 0$ के मूलों का योग उनके व्युत्क्रम के वर्गों के योग के बराबर हो, तो $\frac{c}{a},\frac{a}{b},\frac{b}{c}$ होंगे
Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.