निम्न में से कौन सा रेडियोधर्मी पदार्थों द्वारा उनके क्षय के दौरान उत्सर्जित नहीं किया जा सकता है

  • [AIEEE 2003]
  • A

    प्रोटॉन

  • B

    हीलियम नाभिक

  • C

    पॉजिट्रॉन $1$

  • D

    इलेक्ट्रॉन

Similar Questions

वह कण जिसकी घूर्णन संख्या $(Integral\, spin)$ आधी $(1/2)$ है

दो रेडियोधर्मी पदार्थो $A$ और $B$ के क्षय नियतांक क्रमश: $5 \lambda$ और $\lambda$ हैं। समय $t =0$ पर उनके नाभिकों की संख्याएँ समान हैं। किस समय अन्तराल के पश्चात $A$ और $B$ की संख्याओं का अनुपात $(1 / e )^{2}$ होगा?

  • [AIPMT 2007]

$30$ वर्षो में यदि किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ को सक्रियता अपने प्रारम्भिक मान से $1 / 16^{\text {th }}$ कम हो जाए तो उसकी अर्द्धायु $.........$ वर्ष होगी।

  • [JEE MAIN 2022]

एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु $T$ है। सभी नाभिकों का विघटन होने में समय लगेगा

एक रेडियोसक्रिय तत्व के तात्क्षणिक सान्द्रण $(N)$ एवं समय $(t)$ के बीच सही ग्राफ है