कोई किसान एक पुराने ट्रैक्टर को $12000$ रू में खरीदता है। वह $6000$ रू नकद भुगतान करता है और शेष राशि को $500$ रू की वार्षिक किस्त के अतिरिक्त उस धन पर जिसका भुगतान न किया गया हो $12 \%$ वार्षिक ब्याज भी देता है। किसान को ट्रेक्टर की कुल कितनी कीमत देनी पड़ेगी ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

It is given farmer pays $Rs.$ $6000$ in cash.

Therefore, unpaid amount $=$ $Rs.$ $12000-$ $Rs.$ $6000=$ $Rs.$ $6000$

According to the given condition, the interest paid annually is

$12 \%$ of $6000,12 \%$ of $5500,12 \%$ of $5000 \ldots \ldots 12 \%$ of $500$

Thus, total interest to be paid

$=12 \%$ of $6000+12 \%$ of $5500+12 \%$ of $5000+\ldots \ldots+12 \%$ of $500$

$=12 \%$ of $(6000+5500+5000+\ldots .+500)$

$=12 \%$ of $(500+1000+1500+\ldots \ldots+6000)$

Now, the series $500,1000,1500 \ldots 6000$ is an $A.P.$ with both the first term and common difference equal to $500 .$

Let the number of terms of the $A.P.$ be $n$

$\therefore 6000=500+(n-1) 500$

$\Rightarrow 1+(n-1)=12$

$\Rightarrow n=12$

$\therefore$ Sum of the $A.P.$

$=\frac{12}{2}[2(500)+(12-1)(500)]=6[1000+5500]=6(6500)=39000$

Thus, total interest to be paid

$=12 \%$ of $(500+1000+1500+\ldots . .+6000)$

$=12 \%$ of $39000= Rs .4680$

Thus, cost of tractor $=( Rs .12000+ Rs .4680)= Rs .16680$

Similar Questions

$m$ संख्याओं को $1$ तथा $31$ के रखने पर प्राप्त अनुक्रम एक समांतर श्रेणी है और $7$ वीं एव $(m-1)$ वीं संख्याओं का अनुपात $5: 9$ है। तो $m$ का मान ज्ञात कीजिए।

यदि $1,\,\,{\log _9}({3^{1 - x}} + 2),\,\,{\log _3}({4.3^x} - 1)$ समान्तर श्रेणी में हों, तो $x$  का मान होगा

  • [AIEEE 2002]

श्रेणी $\sqrt 2  + \sqrt 8  + \sqrt {18}  + \sqrt {32}  + .........$ के  $24$ पदों का योगफल है

$1$ व $100$ के बीच के उन सभी पूर्णाकों का योगफल जो कि $3$ व $5$ से विभाजित न हों  

संख्याओं के दो समूह $a,\;2b$ व $2a,\;b$, (जहाँ $a,\;b \in R$) के बीच $n$ समान्तर माध्य स्थापित किये गये हैं। यदि इन संख्याओं के दोनों समूहों के लिये $m$ वाँ समान्तर माध्य बराबर हो, तो $a:b$ है