8.Mechanical Properties of Solids
medium

एक तार जिसकी लम्बाई $L$ तथा त्रिज्या $r$ हैं, एक सिरे पर दृढ़ता से बँधा है। तार के दूसरे सिरे को बल $F$ से खींचने पर तार की लम्बाई में वृद्धि $l$ होती है। इसी पदार्थ के एक दूसरे तार को, जिसकी लम्बाई $2L$ तथा त्रिज्या $2r$ हैं, बल $2F$ से खींचने पर इसकी लम्बाई में वृद्धि होगी

A

$l$

B

$2l$

C

$\frac{l}{2}$

D

$\frac{l}{4}$

(AIIMS-1980)

Solution

$l = \frac{{FL}}{{AY}} = \frac{{FL}}{{\pi {r^2}Y}}\therefore l \propto \frac{{FL}}{{{r^2}}}$ ($Y$ $=$ नियत)

$\frac{{{l_2}}}{{{l_1}}} = \frac{{{F_2}}}{{{F_1}}} \times \frac{{{L_2}}}{{{L_1}}}{\left( {\frac{{{r_1}}}{{{r_2}}}} \right)^2} = 2 \times 2 \times {\left( {\frac{1}{2}} \right)^2} = 1$

${l_2} = {l_1}$ अर्थात् लम्बाई में वृद्धि $l$ होगी।

Standard 11
Physics

Similar Questions

एक इस्पात के तार, जिसका व्यास (diameter) $0.5 \ mm$ है और यंग गुणांक (Young's modulus) $2 \times 10^{11} \ N m ^{-2}$ है, से $M$ द्रव्यमान (mass) का एक भार लटकाया जाता है। भार लटकाने के बाद तार की लम्बाई $1.0 \ m$ है। इस तार के अंत में $10$ भागों वाला एक वर्नियर पैमाना (vernier scale) लगाया जाता है। इस्पात के तार के पास एक और संदर्भ (reference) तार है जिस पर $1.0 \ mm$ अल्पतमांक (least count) वाला एक मुख्य पैमाना (main scale) लगा हुआ है। वर्नियर पैमाने के $10$ भाग मुख्य पैमाने के $9$ भागों के बराबर हैं। शुरुआत में, वर्नियर पैमाने का शून्य मुख्य पैमाने के शून्य से संपाती (coincident) है। यदि इस्पात के तार पर लटकाया गया भार $1.2 \ kg$ से बढ़ाया जाता है, तो मुख्य पैमाने के भाग से संपाती होने वाला वर्नियर पैमाने का भाग ……… है। $g=10 \ m s ^{-2}$ और $\pi=3.2$ लें।

medium
(IIT-2018)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.