निम्नलिखित बंटन के लिए माध्य, प्रसरण और मानक विचलन ज्ञात कीजिए

वर्ग $30-40$ $40-50$ $50-60$ $60-70$ $70-80$ $80-90$ $90-100$
बारंबारता $3$ $7$ $12$ $15$ $8$ $3$ $2$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

From the given data, we construct the following Table

Class

Freq

$\left( {{f_i}} \right)$

Mid-point

$\left( {{x_i}} \right)$

${f_i}{x_i}$ ${\left( {{x_i} - \bar x} \right)^2}$ ${f_i}{\left( {{x_i} - \bar x} \right)^2}$
$30-40$ $3$ $35$ $105$ $729$ $2187$
$40-50$ $7$ $45$ $315$ $289$ $2023$
$50-60$ $12$ $55$ $660$ $49$ $588$
$60-70$ $15$ $6$ $975$ $9$ $135$
$70-80$ $8$ $75$ $600$ $169$ $1352$
$80-90$ $3$ $85$ $255$ $529$ $1587$
$90-100$ $2$ $95$ $190$ $1089$ $2178$
  $50$   $3100$   $10050$

Thus   Mean $\bar x = \frac{1}{N}\sum\limits_{i = 1}^7 {{f_i}{x_i}}  = \frac{{3100}}{{50}} = 62$

Variance  $\left( {{\sigma ^2}} \right) = \frac{1}{N}\sum\limits_{i = 1}^7 {{f_i}{{\left( {{x_i} - \bar x} \right)}^2}} $

$ = \frac{1}{{50}} \times 10050 = 201$

and Standerd deviation $\left( \sigma  \right) = \sqrt {201}  = 14.18$

Similar Questions

माना $a_1$ के सभी मानों, जिनके लिए $100$ क्रमागत धनात्मक पूर्णांको $\mathrm{a}_1, \mathrm{a}_2, \mathrm{a}_3, \ldots ., \mathrm{a}_{100}$ का माध्य के सापेक्ष माध्य विचलन $25$ है, का समुच्चय $\mathrm{S}$ है, तब $\mathrm{S}$ बराबर है।

  • [JEE MAIN 2023]

$20$ प्रेक्षणों के माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $10$ तथा $4$ पाये गये। पुनः जाँच करने पर पाया गया कि एक प्रेक्षण $9$ गलत था सही प्रेक्षण $11$ था। तो सही प्रसरण है

  • [JEE MAIN 2020]

माना $A$ में 5 अवयव है तथा समुच्चय $B$ में भी 5 अवयव हैं। माना समुच्चयों $A$ तथा $B$ के अवयवों के माध्य क्रमशः $5$ तथा $8$ है और समुच्चयों $A$ तथा $\mathrm{B}$ के अवयवों $12$ तथा $20$ है। $\mathrm{A}$ के प्रत्येक अवयव में से $3$ घटा कर तथा $B$ के प्रत्येक अवयव में $2$ जोड़ कर $10$ अवयवों का एक नया समुच्चय $\mathrm{C}$ बनाया जाता है। तो $\mathrm{C}$ के अवयवों के माध्य तथा प्रसरण का योग है :

  • [JEE MAIN 2023]

यदि आँकड़ें $x _{1}, x _{2}, \ldots, x _{10}$ इस प्रकार हैं कि इनमें से प्रथम चार का माध्य $11$, है बाकी छः का माध्य $16$ है तथा इन सभी के वर्गों का योग $2,000$ है, तो इन आँकड़ों का मानक विचलन हैं

  • [JEE MAIN 2019]

निम्नलिखित बारंबारता बंटन के लिए माध्य व प्रसरण ज्ञात कीजिए।

वर्ग $0-30$ $30-60$ $60-90$ $90-120$ $120-150$ $50-180$ $180-210$
बारंबारता $2$ $3$ $5$ $10$ $3$ $5$ $2$