निम्नलिखित आँकड़ों के लिए माध्य व प्रसरण ज्ञात कीजिए।

$6,7,10,12,13,4,8,12$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$6,7,10,12,13,4,8,12$

Mean,    $\bar x = \frac{{\sum\limits_{i = 1}^8 {{x_i}} }}{n}$

$=\frac{6+7+10+12+13+4+8+12}{8}=\frac{72}{8}=9$

The following table is obtained

${x_i}$ $\left( {{x_i} - \bar x} \right)$ ${\left( {{x_i} - \bar x} \right)^2}$
$6$ $-3$ $9$
$7$ $-2$ $4$
$10$ $-1$ $1$
$12$ $3$ $9$
$13$ $4$ $16$
$4$ $-5$ $25$
$8$ $-1$ $1$
$12$ $3$ $9$
    $74$

Variance  $\left( {{\sigma ^2}} \right) = \frac{1}{n}\sum\limits_{i = 1}^8 {{{\left( {{x_i} - \bar x} \right)}^2} = \frac{1}{8} \times 74}  = 9.25$

Similar Questions

माना $6$ प्रेक्षणों $\mathrm{a}, \mathrm{b}, 68,44,48,60$ के माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $55$ तथा $194$ हैं। यदि $\mathrm{a}>\mathrm{b}$ है। तो $\mathrm{a}+3 \mathrm{~b}$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2024]

माना $X _{1}, X _{2}, \ldots, X _{18}$ अठारह प्रेक्षण हैं, जिनके लिए $\sum_{ i =1}^{18}\left( X _{ i }-\alpha\right)=36$ तथा $\sum_{ i =1}^{18}\left( X _{ i }-\beta\right)^{2}=90$ हैं, जहाँ $\alpha$ तथा $\beta$ भिन्न वास्तविक संख्याऐं हैं। यदि इन प्रेक्षणों का मानक विचलन $1$ है, तो $|\alpha-\beta|$ का मान बराबर है

  • [JEE MAIN 2021]

कक्षा $11$ के एक सेक्शन में छात्रों की ऊँचाई तथा भार के लिए निम्नलिखित परिकलन किए गए हैं 

  ऊँचाई भार
माध्य $162.6\,cm$ $52.36\,kg$
प्रसरण $127.69\,c{m^2}$ $23.1361\,k{g^2}$

क्या हम कह सकते हैं कि भारों में ऊँचाई की तुलना में अधिक विचरण है ?

यदि माध्य विचलन ($M.D.$) $12$ है, तब मानक विचलन है

$15$ संख्याओं के माध्य व प्रसरण क्रमशः $12$ व $14$ हैं।

$15$ और संख्याओं के माध्य व प्रसरण क्रमशः $14$ व

$\sigma^2$ हैं। यदि सभी 30 संख्याओं का प्रसरण $13$ है, तो

$\sigma^2$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2023]