यदि $R _{1}$ तथा $R _{2}$ समुच्चय $A$ में तुल्यता संबंध हैं, तो सिद्ध कीजिए कि $R _{1} \cap R _{2}$ भी एक तुल्यता संबंध है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

since $R _{1}$ and $R _{2}$ are equivalence relations, $(a, a) \in R _{1},$ and $(a, a) \in R _{2}$ $ \forall a \in A$ This implies that $(a, a) \in R _{1} \cap R _{2}, \forall a,$ showing $R _{1} \cap R _{2}$ is reflexive. Further, $(a, b) \in R _{1} \cap R _{2} \Rightarrow(a, b) \in R _{1}$ and $(a, b) \in R _{2} \Rightarrow(b, a) \in R _{1}$ and $(b, a) \in R _{2} \Rightarrow$ $(b, a) \in R_1 \cap R_2$ hence, $R _{1} \cap R _{2}$ is symmetric. Similarly, $(a, b) \in R _{1} \cap R _{2}$ and $(b, c) \in R _{1} \cap R _{2} \Rightarrow(a, c) \in R _{1}$ and $(a, c) \in R _{2} \Rightarrow(a, c) \in R _{1} \cap $ $R _{2} .$ This shows that $R _{1} \cap $ $ R _{2}$ is transitive. Thus, $R _{1} \cap $ $R _{2}$ is an equivalence relation.

Similar Questions

समुच्चय $\{1,2,3\}$ पर संबंधों, जिनमें $(1,2)$ तथा $(2,3)$ है, तथा जो स्वतुल्य और संक्रामक है परन्तु सममित नहीं है, की संख्या है____________।

  • [JEE MAIN 2023]

समुच्चय $A = \{1, 2, 3\}$ पर परिभाषित संबंध $R = \{(1, 2), (2, 3)\}$ है, तो न्यूनतम कितने क्रमित युग्म $R$  में जोड़ने पर वह तुल्यता संबंध बन जाएगा

$A $ के घात समुच्चय $P(A) $ पर संबंध “का उपसमुच्चय है” है

निर्थारित कीजिए कि क्या निम्नलिखित संबंधों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक हैं :

किसी विशेष समय पर किसी नगर के निवासियों के समुच्चय में निम्नलिखित संबंध $R.$

$R =\{(x, y): x, y$ की पत्नी है$\}$

समुच्चय $8x \equiv 6(\bmod 14),\,x \in Z$, का हल है