यदि $P$ विकिरण दाब, $c$ प्रकाश की चाल एवं $Q$ प्रति सैकन्ड इकाई क्षेत्रफल पर गिरने वाली विकिरण ऊर्जा को प्रदर्शित करते है, तो अशून्य पूर्णांक $x,\,y,$तथा $z$ का मान, जबकि ${P^x}{Q^y}{c^z}$ विमाहीन है, होगा

  • [AIPMT 1992]
  • A

    $x = 1,\,\,y = 1,\,\,z = - 1$

  • B

    $x = 1,\,y = - 1,\,z = 1$

  • C

    $x = - 1,\,y = 1,\,z = 1$

  • D

    $x = 1,\,y = 1,\,z = 1$

Similar Questions

प्रतिरोध $R$ और समय $T$ के पदों में, चुम्बकशीलता $\mu$ एवं विद्युतशीलता $\varepsilon$ के अनुपात $\frac{\mu}{\varepsilon}$ की विमा है

  • [JEE MAIN 2014]

विद्युत विभव की विमा होगी

$SI$ इकाई में, $\sqrt {\frac{{{ \varepsilon _0}}}{{{\mu _0}}}} $ की विमा है?

  • [JEE MAIN 2019]

निम्न में से कौन-सा विमीय नियतांक है ?

  • [AIPMT 1995]

यदि प्रकाश का वेग $(c)$, गुरुत्वाकर्षण नियतांक $(G)$ तथा प्लांक नियतांक $(h)$ को मूल मात्रक माना जाए तब नई पद्धति में द्रव्यमान की विमा होगी

  • [JEE MAIN 2023]