यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम तथा $n$ वाँ पद क्रमशः $a$ तथा $b$ हैं, एवं $P , n$ पदों का गुणनफल हो, तो सिद्ध कीजिए कि $P ^{2}=(a b)^{n}$
The first term of the $G.P.$ is $a$ and the last term is $b$
Therefore, the $G.P.$ is $a, a r, a r^{2}, a r^{3} \ldots a r^{n-1},$ where $r$ is the common ratio.
$b=a r^{n-1}$ .........$(1)$
$P=$ Product of $n$ terms
$=(a)(a r)\left(a r^{2}\right) \ldots \ldots\left(a r^{n-1}\right)$
$=(a \times a \times \ldots a)\left(r \times r^{2} \times \ldots . r^{n-1}\right)$
$ = {a^n}{r^{1 + 2 + .....(n - 1)}}$ ........$(2)$
Here, $1,2, \ldots \ldots(n-1)$ is an $A.P.$
$\therefore 1+2+\ldots \ldots \ldots+(n-1)$
$=\frac{n-1}{2}[2+(n-1-1) \times 1]=\frac{n-1}{2}[2+n-2]=\frac{n(n-1)}{2}$
$P=a^{n} r^{\frac{n(n-1)}{2}}$
$\therefore P^{2}=a^{2 n} r^{n(n-1)}$
$=\left[a^{2} r^{(n-1)}\right]^{n}$
$=\left[a \times a r^{n-1}\right]^{n}$
$=(a b)^{n}$ [ Using $(1)$ ]
Thus, the given result is proved.
माना धनात्मक संख्याएँ $\mathrm{a}_1, \mathrm{a}_2, \mathrm{a}_3, \mathrm{a}_4$ तथा $\mathrm{a}_5$ एक $G.P.$ में है। माना इसके माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $\frac{31}{10}$ तथा $\frac{\mathrm{m}}{\mathrm{n}}$ है, जहाँ $\mathrm{m}$ तथा $\mathrm{n}$ असभाज्य हैं। यदि इन संख्याओं के व्युत्क्रमों का माध्य $\frac{31}{40}$ है तथा $a_3+a_4+a_5=14$ है, तो $m+n$ बराबर है_____________।
श्रेणी $9 - 3 + 1 - \frac{1}{3} + .....\infty$ का अनन्त पदों तक योगफल है
$2$ और $32$ के बीच $3$ गुणोत्तर माध्य हैं, तो तीसरे गुणोत्तर माध्य का मान होगा
माना $x ^{2}-3 x + p =0$ के मूल $\alpha$ तथा $\beta$ एवं $x ^{2}-6 x + q =0$ के मूल $\gamma$ तथा $\delta$ है। यदि $\alpha, \beta, \gamma, \delta$ गुणोत्तर श्रेढ़ी के रूप में है। तब अनुपात $(2 q+p):(2 q-p)$ होगा
अनंत गुणोत्तर श्रेणी के पदों का योग $20$ तथा पदों के वर्गों का योग $100$ हो, तो श्रेणी का सार्वानुपात होगा