यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ वें पद का योगफल $3 n^{2}+5 n$ हैं तथा इसका $m$ वाँ पद $164$ है, तो $m$ का मान ज्ञात कीजिए।
Let $a$ and $b$ be the first term and the common difference of the $A.P.$ respectively.
$a_{m}=a+(m-1) d=164$ ............$(1)$
Sum of $n$ terms: $S_{n}=\frac{n}{2}[2 a+(n-1) d]$
Here,
$\frac{n}{2}[2 a+n d-d]=3 n^{2}+5 n$
$\Rightarrow n a+n^{2} \cdot \frac{d}{2}-\frac{n d}{2}=3 n^{2}+5 n$
Comparing the coefficient of $n^{2}$ on both sides, we obtain
$\frac{d}{2}=3$
$\Rightarrow d=6$
Comparing the coefficient of $n$ on both sides, we obtain
$a-\frac{d}{2}=5$
$\Rightarrow a-3=5$
$\Rightarrow a=8$
Therefore, from $(1),$ we obtain
$8+(m-1) 6=164$
$\Rightarrow(m-1) 6=164-8=156$
$\Rightarrow m-1=26$
$\Rightarrow m=27$
Thus, the value of $m$ is $27 .$
यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ पदों का योग $n P +\frac{1}{2} n(n-1) Q$, है, जहाँ $P$ तथा $Q$ अचर हो तो सार्व अंतर ज्ञात कीजिए।
यदि श्रेणी $\sqrt{3}+\sqrt{75}+\sqrt{243}+\sqrt{507}+\ldots$ के प्रथम $n$ पदों का योग $435 \sqrt{3}$ है, तो $n$ बराबर है
माना $a , b$ दो शून्येत्तर वास्तविक संख्याएँ हैं। एक समीकरण $x^2-8 a x+2 a=0$ के मूल $p$ तथा $r$ हैं और समीकरण $x ^2+12 bx +6 b =0$, के मूल $q$ तथा $s$ हैं, इस प्रकार कि $\frac{1}{ p }, \frac{1}{ q }, \frac{1}{ r }, \frac{1}{ s }$ A.P. में हैं,तो $a^{-1}-b^{-1}$ बराबर है $................$
जयराम एक मकान को $15000$ रूपये मूल्य पर खरीदता है तथा $5000$ रूपये एक बार में जमा करता है। शेष रूपयों को $1000$ रूपये वार्षिक किस्त पर $10\%$ ब्याज के साथ चुकाता है, तब वह ................ रूपये चुकायेगा
माना कि $X$ समान्तर श्रेणी (arithmetic progression) $1, 6, 11, ...$ के प्रथम $2018$ पदों का समुच्चय (set) है, और $Y$ समान्तर श्रेणी $9,16,23, \ldots$ के प्रथम $2018$ पदों का समुच्चय है। तब समुच्चय $X \cup Y$ में अवयवों (elements) की संख्या है................|