रेडियोएक्टिव क्षय में उत्सर्जित ऋण आवेशी $\beta$ -कण होते हैं

  • [AIPMT 2007]
  • A

    नाभिक के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन

  • B

    नाभिक के भीतर विद्यमान इलेक्ट्रॉन

  • C

    नाभिक के भीतर न्यूट्रानों के क्षय से उत्पन्न इलेक्ट्रॉन

  • D

    परमाणुओं के टकराने से उत्पन्न इलेक्ट्रॉन

Similar Questions

चित्र में $X-$ समय को एवं $Y$ एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की सक्रियता को प्रदर्शित करते हैं। तब एक नमूने की सक्रियता किस वक्र के अनुरूप परिवर्ती है

$U^{238}$ का एक रेडियोसक्रिय नमूना एक प्रक्रिया द्वारा $Pb$ में विघटित हो जाता है, इस प्रक्रिया के लिए अर्द्ध-आयु  $4.5 \times 10^9$ वर्ष है। $1.5 \times 10^9$ वर्ष बाद $Pb$ नाभिकों की संख्या एवं  $U^{238}$ के नाभिकों की संख्या का अनुपात होगा (दिया है $2^{1/3} = 1.26$)

  • [IIT 2004]

कोई रेडियोसक्रिय नमूना,$15$ मिनट में अपनी वास्तविक मात्रा का $\frac{7}{4}$ गुना क्षयित हो जाता है। नमूने की अर्द्धायु $...........min$ होगी

  • [JEE MAIN 2022]

एक रेडियोधर्मी पदार्थ का $99\% $ क्षय हो जायेगा

एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की प्रारम्भिक सक्रियता $1$ क्यूरी है इस पदार्थ की अर्द्ध-आयु $(T_{1/2} = 12$ घण्टे है) एक सप्ताह बाद इसकी सक्रियता रह जायेगी