यदि किसी समांतर श्रेणी का $m$ वाँ पद $n$ तथा $n$ वाँ पद $m,$ जहाँ $m \neq n,$ हो तो $p$ वाँ पद ज्ञात कीजिए।
We have $a_{m}=a+(m-1) d=n,$ ......$(1)$
and $\quad a_{n}=a+(n-1) d=m$ .........$(2)$
Solving $(1)$ and $(2),$ we get
$(m-n) d=n-m,$ or $d=-1,$ ...........$(3)$
and $\quad a=n+m-1$ ...........$(4)$
Therefore $\quad a_{p}=a+(p-1) d$
$=n+m-1+(p-1)(-1)=n+m-p$
Hence, the $p^{\text {th }}$ term is $n+m-p$
यदि $a,\;b,\;c,\;d,\;e,\;f$ समान्तर श्रेणी में हों, तो $e - c$ का मान होगा
यदि किसी समांतर श्रेणी की तीन संख्याओं का योग $24$ है तथा उनका गुणनफल $440$ है, तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ पदों का योग $n P +\frac{1}{2} n(n-1) Q$, है, जहाँ $P$ तथा $Q$ अचर हो तो सार्व अंतर ज्ञात कीजिए।
यदि ${a^2},\,{b^2},\,{c^2}$ समान्तर श्रेणी में हैं, तो $\frac{a}{{b + c}},\,\frac{b}{{c + a}},\,\frac{c}{{a + b}}$ होंगे
समांतर श्रेणी $-6,-\frac{11}{2},-5, \ldots$ के कितने पदों का योगफल $-25$ है ?