यदि किसी समांतर श्रेणी का $m$ वाँ पद $n$ तथा $n$ वाँ पद $m,$ जहाँ $m \neq n,$ हो तो $p$ वाँ पद ज्ञात कीजिए।
We have $a_{m}=a+(m-1) d=n,$ ......$(1)$
and $\quad a_{n}=a+(n-1) d=m$ .........$(2)$
Solving $(1)$ and $(2),$ we get
$(m-n) d=n-m,$ or $d=-1,$ ...........$(3)$
and $\quad a=n+m-1$ ...........$(4)$
Therefore $\quad a_{p}=a+(p-1) d$
$=n+m-1+(p-1)(-1)=n+m-p$
Hence, the $p^{\text {th }}$ term is $n+m-p$
समांतर श्रेढ़ी $3,8,13, \ldots . .373$ के उन सभी पदों, जो $3$ से विभाज्य नहीं है, का योग बराबर है________
अनुक्रम में प्रत्येक के प्रथम पाँच पद लिखिये, जिनका $n$ वाँ पद दिया गया है
$a_{n}=n(n+2)$
एक व्यक्ति की प्रथम वर्ष में आय $3,00,000$ रुपये है तथा उसकी आय $10,000$ रुपये प्रति वर्ष, उन्नीस वर्षों तक बढती है, तो उसके द्वारा $20$ वर्षों में प्राप्त आय ज्ञात कीजिए।
$1$ व $100$ के बीच $3$ के गुणज वाली प्राकृत संख्याओं का योग है
$p , q \in R , q > 0$, के लिए वास्तविक मान फलन $f ( x )=( x - p )^2- q , x \in R$ का विचार कीजिए। माना $a _1, a _2, a _3$ तथा $a _4$ एक धनात्मक सार्व अंतर की संमातर श्रेढ़ी में हैं तथा इनका माध्य $p$ है। यदि $i=1,2,3,4$ के लिए $\left|f\left(a_i\right)\right|=500$ है, तो $f ( x )=0$ के मूलों का निरपेक्ष अंतर है $...........$