किसी समांतर श्रेणी में प्रथम पद $2$ है तथा प्रथम पाँच पदों का योगफल, अगले पाँच पदों के योगफल का एक चौथाई है। दर्शाइए कि $20$ वाँ पद $-112$ है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

First term $=2$

Let d be the common different of the $A.P.$

Therefore, the $A.P.$ is $2,2+d, 2+2 d, 2+3 d \ldots$

Sum of first five terms $=10+10 d$

Sum of next five terms $=10+35 d$

According to the given condition,

$10+10 d=\frac{1}{4}(10+35 d)$

$\Rightarrow 40+40 d=10+35 d$

$\Rightarrow 30=-5 d$

$\Rightarrow d=-6$

$\therefore a_{20}=a+(20-1) d=2+(19)(-6)=2-114=-112$

Thus, the $20^{\text {th }}$ of the $A.P.$ is $-112$

Similar Questions

अनुक्रम में प्रत्येक के प्रथम पाँच पद लिखिये, जिनका $n$ वाँ पद दिया गया है

$a_{n}=(-1)^{n-1} 5^{n+1}$

$p,\;q,\;r$ समान्तर श्रेणी में एवं धनात्मक हैं तो वर्ग समीकरण $p{x^2} + qx + r = 0$ के मूल वास्तविक होंगे, यदि

  • [IIT 1995]

पाँच संख्याएँ समान्तर श्रेढी में हैं, जिनका योगफल $25$ तथा गुणनफल $2520$ हैं यदि इन पाँच संख्याओं में से एक $-\frac{1}{2}$ है, तो इनमें सबसे बडी संख्या है

  • [JEE MAIN 2020]

एक समांतर श्रेणी के प्रथम चार पदों का योगफल $56$ है। अंतिम चार पदों का योगफल $112$ है। यदि इसका प्रथम पद $11$ है, तो पदों की संख्या ज्ञात कीजिए।

$2$ तथा $38$ के बीच $n$ समांतर माध्यों को रखने पर परिणामी श्रेणी का योगफल $200$ है, तब $n$ का मान है