किसी समांतर श्रेणी में प्रथम पद $2$ है तथा प्रथम पाँच पदों का योगफल, अगले पाँच पदों के योगफल का एक चौथाई है। दर्शाइए कि $20$ वाँ पद $-112$ है।
First term $=2$
Let d be the common different of the $A.P.$
Therefore, the $A.P.$ is $2,2+d, 2+2 d, 2+3 d \ldots$
Sum of first five terms $=10+10 d$
Sum of next five terms $=10+35 d$
According to the given condition,
$10+10 d=\frac{1}{4}(10+35 d)$
$\Rightarrow 40+40 d=10+35 d$
$\Rightarrow 30=-5 d$
$\Rightarrow d=-6$
$\therefore a_{20}=a+(20-1) d=2+(19)(-6)=2-114=-112$
Thus, the $20^{\text {th }}$ of the $A.P.$ is $-112$
$250$ से $1000 $ तक की संख्यायें जो $3$ से विभाजित हों, का योग होगा
Fibonacci अनुक्रम निम्नलिखित रूप में परिभाषित है
$1=a_{1}=a_{2}$ तथा $a_{n}=a_{n-1}+a_{n-2}, n \cdot>2$ तो
$\frac{a_{n+1}}{a_{n}}$ ज्ञात कीजिए, जबकि $n=1,2,3,4,5$
यदि $x=\sum_{n=0}^{\infty} a^n, y=\sum_{n=0}^{\infty} b^n, z=\sum_{n=0}^{\infty} c^n$ है, जहां $a , b , c$ समान्तर श्रेणी में है और $| a |<1,| b | < 1$, $| c | < 1, abc \neq 0$ है तब
$1 + 3 + 5 + 7 + .........$ $n$ पदों तक का योग है
यदि किसी समांतर श्रेणी $25,22,19, \ldots$ के कुछ पदों का योगफल $116$ है तो अंतिम पद ज्ञात कीजिए।