किसी उपकरण में विद्युत क्षेत्र $18 V/m$  के आयाम से दोलन करता है, तो दोलित चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा

  • A

    $4 \times {10^{ - 6}}$$T$

  • B

    $6 \times {10^{ - 8}}$$T$

  • C

    $9 \times {10^{ - 9}}$$T$

  • D

    $11 \times {10^{ - 11}}$$T$

Similar Questions

$18\, W / cm ^{2}$ के ऊर्जा फ्लक्स का प्रकाश किसी अपरावर्तक सतह पर अभिलंबवत आपतित होता है। यदि सतह का क्षेत्रफल $20\, cm ^{2}$ हो तो $30$ मिनट की समयावधि में सतह पर लगने वाले औसत बल का परिकलन कीजिए।

$3\, m$ की दूरी पर स्थित किसी $100\, W$ बल्ब से आ रहे विकिरण द्वारा उत्पन्न विध्यूत एवं चुंबकीय क्षेत्रों की गणना कीजिए। आप यह जानते हैं कि बल्ब की दक्षता $2.5 \, \%$ है और यह एक बिंदु स्रोत है।

एक समतल विद्युत चुम्बकीय तरंग की तीव्रता $6\ W/m^{2}$ है। यह तरंग $40 \,cm^{2}$ क्षेत्रफल वाले समतल दर्पण पर अभिलम्बवत् गिरती है। तरंग के द्वारा प्रति सैकण्ड दर्पण को स्थानान्तरित संवेग होगा

निर्वात् में विद्युत चुम्बकीय तरंग का वेग विकिरण के स्रोत पर निम्न प्रकार निर्भर करता है

विद्युत चुम्बकीय तरंगों के द्वारा संचरित नहीं होती है