किसी उपकरण में विद्युत क्षेत्र $18 V/m$  के आयाम से दोलन करता है, तो दोलित चुम्बकीय क्षेत्र का मान होगा

  • A

    $4 \times {10^{ - 6}}$$T$

  • B

    $6 \times {10^{ - 8}}$$T$

  • C

    $9 \times {10^{ - 9}}$$T$

  • D

    $11 \times {10^{ - 11}}$$T$

Similar Questions

एक माध्यम में विध्यूत चुम्बकीय तरंग का वैध्यूत क्षेत्री भाग निम्न प्रकार सूचित है

$E_x=0, E_y=2.5$ $\frac{N}{C}\, cos\,\left[ {\left( {2\pi \;\times\;{{10}^6}\;\frac{{rad}}{s}\;\;} \right)t - \left( {\pi \;\times\;{{10}^{ - 2}}\;\frac{{rad}}{m}} \right)x} \right]$,और $ E_z=0$ . यह तरंग

  • [AIPMT 2009]

किसी समतल वैध्यूतचुंबकीय तरंग में चुंबकीय क्षेत्र

$B_{u}=2 \times 10^{-7} \sin \left(0.5 \times 10^{3} x+1.5 \times 10^{11} t\right) T$ है

$(a)$ तरंग की आवृत्ति तथा तरंगदैर्घ्य क्या है?

$(b)$ विध्यूत क्षेत्र के लिए व्यंजक लिखिए।

एक वैद्युतचुंबकीय तरंग के लिए किसी क्षण एक निश्चित स्थान पर, विद्युत क्षैत्र ऋणात्मक $\mathrm{z}$-अक्ष के अनुदिश तथा चुम्बकीय क्षेत्र धनात्मक $\mathrm{x}$-अक्ष के अनुदिश है। तब वैधुतचुंबकीय तरंग के संचरण की दिशा है:

  • [JEE MAIN 2023]

एक प्रकाश पुंज $E =800\, \sin \omega\left( t -\frac{ x }{ c }\right)$ से वर्णित है। एक इलेक्ट्रॉन $3 \times 10^{7} \,ms ^{-1}$ चाल से प्रकाश पुंज के अभिलम्बवत गति करता है। इलेक्ट्रॉन पर लगने वाला अधिकतम चुम्बकीय बल क्या है?

  • [JEE MAIN 2021]

एक समतल विधुत चुम्बकीय तरंग में विधुत क्षेत्र व चुम्बकीय क्षेत्र की दिशाएँ क्रमशः $\hat{ k }$ और $2 \hat{ i }-2 \hat{ j }$ की ओर है। तरंग के चलने की दिशा में इकाई वेक्टर है ?

  • [JEE MAIN 2020]