दर्शाइए कि एक गतिमान बिंदु, जिसकी दो रेखाओं $3 x-2 y=5$ और $3 x+2 y=5$ से दूरीयाँ समान है, का पथ एक रेखा है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Given lines are

${3x - 2y = 5}$......$(1)$

and    ${3x + 2y = 5}$.....$(2)$

Let $(h, k)$ is any point, whose distances from the lines $(1) $ and $(2)$ are equal. Therefore

$\frac{{|3h - 2k - 5|}}{{\sqrt {9 + 4} }} = \frac{{|3h + 2k - 5|}}{{\sqrt {9 + 4} }}$

${\text{or }}|3h - 2k - 5| = |3h + 2k - 5|$

${{\text{which gives }}3h - 2k - 5 = 3h + 2k - 5{\text{ or }} - (3h - 2k - 5)}$

${ = 3h + 2k - 5}$

Solving these two relations we get $k=0$ or $h=\frac{5}{3} .$ Thus, the point $(h, k)$ satisfies the equations $y=0$ or $x=\frac{5}{3},$ which represent straight lines. Hence, path of the point equidistant from the lines $(1)$ and $(2)$ is a straight line.

Similar Questions

एक समबाहु त्रिभुज का आधार रेखा $3 x+4 y=9$ के अनुदिश है। यदि त्रिभुज का एक शीर्ष $(1,2)$ है तो त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई है

  • [JEE MAIN 2014]

रेखा $2x + 3y = 12$, $x$-अक्ष को बिन्दु $A$ तथा $y$-अक्ष को बिन्दु $B$ पर मिलती है। बिन्दु $(5, 5)$ से जाने वाली रेखा $AB$ पर लम्ब है एवं यह रेखा $x$-अक्ष, $y$-अक्ष तथा दी गई रेखा को क्रमश: $C, \,D$ व $E$ पर मिलती है। यदि $O$ मूल बिन्दु हो, तो $OCEB$ का क्षेत्रफल है

  • [IIT 1976]

त्रिभुज, जिसके शीर्ष $P(2,\;2),\;Q(6,\; - \;1)$ व $R(7,\;3)$ हैं, की माध्यिका $PS$ है। बिन्दु $(1, -1)$ से जाने वाली तथा माध्यिका $PS$ के समान्तर रेखा का समीकरण है   

  • [IIT 2000]

शीर्ष $(0, 0), (0, 21)$ तथा $(21, 0)$ वाले त्रिभुज के पूर्णत: अन्दर, पूर्णांक बिन्दुओं की संख्या है (पूर्णांक बिन्दु का अर्थ है, जिसके दोनों निर्देशांक पूर्णांक हों)

  • [IIT 2003]

$A B C D$ एक वर्ग है जिसकी भुजा की लंबाई $1$ है । भुजा $A D, B C, A B, C D$ के आंतरिक चुने हुए बिंदु $P, Q, R, S$ क्रमश: इस प्रकार हैं कि $PQ$ और $R S$ लंबकोणीय प्रतिच्छेदी रेखाएँ हैं । यदि $P Q=\frac{3 \sqrt{3}}{4}$ है, तो $R S$ का मान होगा :

  • [KVPY 2015]