गुणोत्तर श्रेणी के कुछ पदों का योग $315$ है, उसका प्रथम पद तथा सार्व अनुपात क्रमशः $5$ तथा $2$ हैं। अंतिम पद तथा पदों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Let the sum of n terms of the $G.P.$ be $315$
It is known that, $S_{n}=\frac{a\left(r^{n}-1\right)}{r-1}$
It is given that the first term $a$ is $5$ and common ratio $r$ is $2$
$\therefore 315=\frac{5\left(2^{n}-1\right)}{2-1}$
$\Rightarrow 2^{n}-1=63$
$\Rightarrow 2^{n}=64=(2)^{6}$
$\Rightarrow n=6$
$\therefore$ Last term of the $G.P.$ $=6^{\text {th }}$ term $=a r^{6-1}=(5)(2)^{5}=(5)(32)$
$=160$
Thus, the last term of the $G.P.$ is $160 .$
श्रेणी $(\sqrt 2 + 1),\;1,\;(\sqrt 2 - 1)$ है
यदि $\frac{a+b x}{a-b x}=\frac{b+c x}{b-c x}=\frac{c+d x}{c-d x}(x \neq 0),$ हो तो दिखाइए कि $a, b, c$ तथा $d$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं।
माना $x _1, X _2, x _3, \ldots, x _{20}$ एक गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं, जिसमें $x _1=3$ तथा सार्व अनुपात $\frac{1}{2}$ है। प्रत्येक $x _{ i }$ की जगह $\left( x _{ i }- i \right)^2$ लेकर नये आंकड़ें बनाए जाते हैं। यदि नये आंकड़ों का माध्य $\overline{ x }$ है तो महत्तम पूर्णाक $\leq \overline{ x }$ है $..........$ I
यदि गुणोत्तर श्रेणी का चौथा, सातवाँ और दसवाँ पद क्रमश: $a, b$ और $c$ हों, तो $a,\;b,\;c$ में सम्बन्ध होगा
किसी कल्चर में बैक्टीरिया की संख्या प्रत्येक घंटे पश्चात् दुगुनी हो जाती है। यदि प्रारंभ में उसमें $30$ बैक्टीरिया उपस्थित थे, तो बैक्टीरिया की संख्या दूसरे, चौथे तथा $n$ वें घंटों बाद क्या होगी ?