एक समांतर श्रेणी के प्रथम चार पदों का योगफल $56$ है। अंतिम चार पदों का योगफल $112$ है। यदि इसका प्रथम पद $11$ है, तो पदों की संख्या ज्ञात कीजिए।
Let the $A.P.$ be $a, a+d, a+2 d, a+3 d \ldots . a+(n-2) d, a+(n-1) d$
Sum of first four terms $=a+(a+d)+(a+2 d)+(a+3 d)=4 a+6 d$
Sum of last four terms
$=[a+(n-4) d]+[a+(n-3) d]+[a+(n-2) d]+[a+(n-1) d]$
$=4 a+(4 n-10) d$
According to the given condition,
$4 a+6 d=56$
$\Rightarrow 4(11)+6 d=56$ [ Since $a=11$ (given) ]
$=6 d=12$
$=d=2$
$\therefore 4 a+(4 n-10) d=112$
$\Rightarrow 4(11)+(4 n-10) 2=112$
$\Rightarrow(4 n-10) 2=68$
$\Rightarrow 4 n-10=34$
$\Rightarrow 4 n=44$
$\Rightarrow n=11$
Thus, the number of terms of the $A.P.$ is $11 .$
माना $\mathrm{x}_1, \mathrm{x}_2 \ldots, \mathrm{x}_{100}$ एक समांतर श्रेणी में हैं, जिनका माध्य 200 है तथा $x_1=2$ है। यदि $y_i=i\left(x_i-i\right), 1 \leq i \leq 100$ हैं, तो $\mathrm{y}_1, \mathrm{y}_2, \ldots \ldots, \mathrm{y}_{100}$ का माध्य है
${\log _{\sqrt 3 }}x + {\log _{\sqrt[4]{3}}}x + {\log _{\sqrt[6]{3}}}x + ..... + {\log _{\sqrt[{16}]{3}}}x = 36$ का हल है
यदि किसी समांतर श्रेणी के $n$ पदों का योग $n P +\frac{1}{2} n(n-1) Q$, है, जहाँ $P$ तथा $Q$ अचर हो तो सार्व अंतर ज्ञात कीजिए।
दी गई परिभाषाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रत्येक अनुक्रम के प्रथम तीन पद बताइए
$a_{n}=\frac{n-3}{4}$
भिन्न $A.P.$ बनाई गई हैं, जिनके प्रथम पद $100$ , अंतिम पद $199$ तथा सार्व अंतर पुर्णांक हैं। इस प्रकार की सभी $A.P.$, जिनमें कम से कम $3$ पद तथा अधिक से अधिक $33$ पद हैं, के सार्व अंतरों का योगफल है