किसी गुणोत्तर श्रेणी के तीन पदों का योग $56$ है। यदि हम क्रम से इन संख्याओं में से $1,7, 21$ घटाएँ तो हमें एक समांतर श्रेणी प्राप्त होती है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए।
Let the three numbers in $G.P.$ be $a, a r,$ and $a r^{2}$
From the given condition,
$a+a r+a r^{2}=56$
$\Rightarrow a\left(1+r+r^{2}\right)=56$ ........$(1)$
$a-1, a r-7, a r^{2}-21$ forms an $A.P.$
$\therefore(a r-7)-(a-1)=\left(a r^{2}-21\right)-(a r-7) b$
$\Rightarrow a r-a-6=a r^{2}-a r-14$
$\Rightarrow a r^{2}-2 a r+a=8$
$\Rightarrow a r^{2}-a r-a r+a=8$
$\Rightarrow a\left(r^{2}+1-2 r\right)=8$
$\Rightarrow a\left(r^{2}-1\right)^{2}=8$ .......$(2)$
From $(1)$ and $(2),$ we get
$\Rightarrow 7\left(r^{2}-2 r+1\right)=1+r+r^{2}$
$\Rightarrow 7 r^{2}-14 r+7-1-r-r^{2}=0$
$\Rightarrow 6 r^{2}-15 r+6=0$
$\Rightarrow 6 r^{2}-12 r-3 r+6=0$
$\Rightarrow 6 r(r-2)-3(r-2)=0$
$\Rightarrow(6 r-3)(r-2)=0$
When $r=2, a=8$
Therefore, when $r=2,$ the three numbers in $G.P.$ are $8,16$ and $32$
When, $r=\frac{1}{2},$ the three numbers in $G.P.$ are $32,16$ and $8$
Thus, in either case, the three required numbers are $8,16$ and $32$
यदि किसी द्विघात समीकरण के मूलों के समांतर माध्य एवं गुणोत्तर माध्य क्रमश : $8$ तथा $5$ हैं, तो द्विघात समीकरण ज्ञात कीजिए।
यदि $a,\;b,\;c$ समान्तर श्रेणी में भी हों और गुणोत्तर श्रेणी में भी, तो
$2^{\sin x}+2^{\cos x}$ का न्यूनतम मान है
यदि किसी समान्तर श्रेणी में $(m + 1)$ वाँ, $(n + 1)$ वाँ तथा $(r + 1)$ वाँ पद गुणोत्तर श्रेणी में हों तथा संख्यायें $m,\;n,\;r$ हरात्मक श्रेणी में हों, तब समान्तर श्रेणी के सार्वान्तर तथा प्रथम पद का अनुपात होगा
यदि दो संख्याओं $a$ और $b$ के बीच समान्तर माध्य $A$ तथा गुणोत्तर माध्य $G$ हो, तो $A - G$ का मान होगा