तार का यंग मापांक निर्धारित करने के लिये सूत्र है $Y = \frac{FL}{A\Delta L};$ यहाँ $L = $लम्बाई, $A = $तार की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल, $\Delta L = $तार की लम्बाई में परिवर्तन जब इसे $F$ बल से खींचा जाता है। इसे ${\rm{C G S}}$ पद्धति से ${\rm{M K S}}$ पद्धति में बदलने के लिये रुपान्तरण गुणांक ............... $10^{-1} \mathrm{N/m}^{2}$ है

  • A
    $100$
  • B
    $10$
  • C
    $1$
  • D
    $0.01$

Similar Questions

यदि बल [F], त्वरण [A] तथा समय [T] को मुख्य भौतिक राशियाँ मान लिया जाए, तो ऊर्जा की विमा ज्ञात कीजिए।

  • [NEET 2021]

सामान्य प्रतीकों के अनुसार समीकरण ${S_t} = u + \frac{1}{2}a(2t - 1)$

यदि पृष्ठ तनाव $( S )$, जड़त्व आघूर्ण $( I )$ तथा प्लांक नियतांक $(h)$ को मूलभूत इकाई मानें तो रेखीय संवेग का विमा सूत्र होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

निम्न में से कौनसा सम्बन्ध विमीय रुप से सही है

एक तरंग का समीकरण, $Y = A\sin \omega \left( {\frac{x}{v} - K} \right)$ से दिया जाता है। जहाँ $\omega $ कोणीय वेग तथा $v$ रेखीय वेग है। $K$ की विमा है