अनुक्रम के पाँच पद लिखिए तथा संगत श्रेणी ज्ञात कीजिए
$a_{1}=3, a_{n}=3 a_{n-1}+2$ सभी $n>1$ के लिए
$a_{1}=3, a_{n}=3 a_{n-1}+2$ for $n\,>\,1$
$\Rightarrow a_{2}=3 a_{1}+2=3(3)+2=11$
$a_{3}=3 a_{2}+2=3(11)+2=35$
$a_{4}=3 a_{3}+2=3(35)+2=107$
$a_{5}=3 a_{4}+2=3(107)+2=323$
Hence, the first five terms of the sequence are $3,11,35,107$ and $323$
The corresponding series is $3+11+35+107+323+\ldots$
माना $a_1=8, a_2, a_3, \ldots a_n$ एक $A.P.$ हैं। यदि इसके प्रथम चार पदों का योग $50$ है तथा इसके अन्तिम चार पदों का योग $170$ है, तब इसके मध्य दो पदों का गुणनफल _____________हैं।
$1$ व $100$ के बीच के उन सभी पूर्णाकों का योगफल जो कि $3$ व $5$ से विभाजित न हों
एक आदमी ने एक बैंक में $10000$ रुपये $5 \%$ वार्षिक साधारण ब्याज पर जमा किया। जब से रकम बैंक में जमा की गई तब से, $15$ वें वर्ष में उसके खातें में कितनी रकम हो गई, तथा $20$ वर्षो बाद कुल कितनी रकम हो गई, ज्ञात कीजिए।
श्रेणियों $3+7+11+15+\ldots$ तथा $1+6+11+16+\ldots \ldots$, के बीच उभयनिष्ठ प्रथम $20$ पदों का योग है
$100$ व $1000$ के बीच $9$ से विभाजित संख्याओं का योग है